Coronavirus News: पिछले 24 घंटों में 1,61,736 नए मामले, 879 लोगों की गई जान

स्टोरी हाइलाइट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1,68,912 नए Corona virus मामले दर्ज किए गए हैं, अब Corona virus......
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1,61,736 नए Corona virus मामले दर्ज किए गए हैं, अब Corona virus के कुल मामले बढ़कर 1,36,89,453 तक पहुंच गए हैं। इसमें अधितर लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1381815541464064002?s=20
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान देशभर में 879 लोगों की जान गई है और अब तक कुल 1,71,058 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में Corona virus के एक्टिव मामले बढ़कर 12,64,698 तक पहुंच गए हैं। देश में अब तक कुल 10,85,33,085 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।