'लोकतंत्र बचाओ' रैली में 'INDIA' का शक्ति प्रदर्शन! विपक्ष ने कहा- अबकी बार BJP तड़ीपार, देखें लाइव


Loktantra Bachao Rally Live: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस ने बताया कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. इस रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद है.

इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद हैं.

इस रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन का भी भाषण होगा. इंडिया गठबंधन की तरफ से 20,000 लोगों के लिए रैली की इजाजत ली गई है. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष इस रैली के जरिए देश में एकजुटता का संदेश देना चाहता है.

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, ये किसी एक व्यक्ति पर आधारित रैली नहीं है. इसलिए हमने इसे 'लोकतंत्र बचाओ रैली' का नाम दिया है. इसमें 27 से 28 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इंडिया गठबंधन के सभी टॉप नेता रैली में मौजूद रहने वाले हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल हैं. इन सभी के लोगों को संबोधित करने की भी उम्मीद जताई गई है.

देखें लाइव भाषण: