भोपाल:राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने प्रदेश की नहरों की मरम्मत (संधारण एवं संचालन) के लिये 12 करोड़ 77 लाख 4 हजार 766 रुपये विभिन्न जल संसाधन संभागों को जारी किये हैं।
यह राशि 2 हजार 62 जल उपभोक्ता संथाओं (वाटर बाडीस) के अंतर्गत आने वाली नहरों पर व्यय होगी जिससे 24 लाख 76 हजार 469 हैक्टेयर में सिंचाई होती है। इस राशि का उपयोग 731 वृह्द सिंचाई योजना, 222 मध्यम सिंचाई योजना एवं 1109 लघु सिंचाई योजनाओं की नहरों के लिये होगा। वृह्द हेतु 29 रुपये एवं मध्यम व लघु सिचाई योजना की नहरों हेतु 80 रुपये प्रति हैक्टेयर के हिसाब से राशि मरम्मत हेतु दी गई है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी