भले ही मंडप में आग लगी हो, लेकिन लोग खाने में मशगूल नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवा शादी के टेंट में कुर्सियों पर बैठे हैं, उनके सामने तरह-तरह का खाना है। पीछे आग लगी हुई है लेकिन उन्हें कुछ लेना देना नहीं है और यह खाने में मशगूल हैं|
आग 29 नवंबर की रात भिवंडी में लगी थी। यहां के अंसारी मैरिज हॉल में रात में आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना नगर निगम को दी गई और उसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी पूरी कोशिश से आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार आग में मैरिज हॉल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा, हॉल के बगल में खड़े छह वाहन जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शादी में पटाखों की वजह से आग लगी।
Wedding pandal catches fire. The guest is torn between checking it out and gobbling up the delicious meal.