सदन में देशहित और राष्ट्रहित की भी चर्चा हो: प्रधानमंत्री मोदी


स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 12:00 बजे पेश करेंगे बिल

सदन के लोकसभा सत्र के आगाज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें सदन में देशहित और राष्ट्र हित के बारे में चर्चा करनी चाहिए उन्होंने विपक्ष से कहा कि सरकार आपके हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

किसी कानून निरस्त करने आज बिल लाएगी सरकार इसके लिए बीजेपी ने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही पेश किया जाएगा कृषि कानून निरस्त करने का यह बिल.

सरकार द्वारा यह बिल लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा उसके बाद दिल को राज्यसभा भेजा जाएगा उसके बाद राष्ट्रपति की मुहर भी इस पर लगेगी.

वही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार एमएससी पर भी बिल लेकर आए और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा ले.