देशभर में 75 हफ्ते तक मनाया जाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव', पीएम मोदी ने किया समारोह का आगाज


स्टोरी हाइलाइट्स

The Amrit Festival of Independence has started in Ahmedabad (Gujarat) from today. Amrit Mahotsav will be celebrated across the country....

अहमदाबाद (गुजरात) में आज से आजादी के अमृत महोत्सव शुरू हो चुका है। देशभर में अमृत महोत्सव 75 हफ्ते तक मनाया जाएगा। साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव का आगाज किया।  अमृत महोत्सव आगाज के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75वीं वर्षगांठ का समारोह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद PM नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।  https://twitter.com/narendramodi/status/1370261426871234561?s=20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं दिल्ली से निकल रहा था तब बहुत अद्भुत संयोग हुआ, दिल्ली में बारिश हुई और अहमदाबाद (गुजरात) में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सौभाग्यशाली है जो इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन रहे हैं। https://twitter.com/narendramodi/status/1370224809666252807?s=20   प्रधानमंत्री मोदी साबरमती आश्रम में स्थित आवास हृदय कुंज भी गए, जहां महात्मा गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा के साथ 1918 से 1930 तक रहे थे। प्रधानमंत्री ने एक संदेश लिख कर  बताया कि यह महोत्सव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि है।  https://twitter.com/narendramodi/status/1370045379023044614?s=20 पीएम मोदी ने संदेश में आगे लिखा है कि, ‘साबरमती आश्रम आकर और बापू की प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण का मेरा दृढ़ निश्चय और भी मजबूत हुआ है। महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का संदेश यहीं से दिया था। पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा संदेश प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद (गुजरात) में कार्यक्रम स्थल में एक चरखे का भी अनावरण किया गया, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट भी लॉन्च की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि,1930 में आज ही के दिन अंग्रेजों के क्रूर नमक कानून के विरोध में गांधी जी ने साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह की शुरुआत की जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी और भारतीय स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दी। दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को कोटिशः नमन। https://twitter.com/AmitShah/status/1370202312774316038?s=20