100 करोड़ की वसूली के आरोप में CBI ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज की


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई समेत अन्य शहरों में 12 जगह छापे  सौ करोड़ रुपए की उगाही के आरोप पर CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी  CBI ने देर रात मुंबई, नागपुर समेत महाराष्ट्र के 12 ठिकानों पर छापेमारी/रेड भी की है। CBI की टीम PPE किट पहनकर यह छापे मार रही है। अनिल देशमुख अभी नागपुर में हैं और वहां भी एक टीम उनसे पूछताछ/इन्वेस्टिगेशन कर रही है। CBI टीम इससे पहले पहले गृह मंत्री से 11 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई  इसी केस में देशमुख के दो निजी सचिव/PA, कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से 10 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।