स्टोरी हाइलाइट्स
साल 2020 ने भी कई रिकॉर्ड बनायें है. इसी के चलते इस बार छात्रों के एग्जाम को लेके भी बहुत से उलट फेर हुए हैं.
कोरोना काल में एक और मिसाल :-तिरूवनंतपुरम, कोरोना पॉजिटिव गोपिका ने एंबुलेंस में बैठकर दीया PSC का एग्जाम
साल 2020 ने भी कई रिकॉर्ड बनायें है. इसी के चलते इस बार छात्रों के एग्जाम को लेके भी बहुत से उलट फेर हुए हैं. इस साल महामारी की वजह से ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने बहुत से एग्जाम नहीं दिए हैं.इसी में सबसे ख़ास सिविल सर्विसेस एग्जाम जैसी विशेष स्थान रखने वाली परीक्षा भी नहीं दी. महामारी के चलते ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एग्जाम का हिस्सा नहीं बन पाए तो कई ने कोरोना इंफेक्शन के डर से एग्जाम हॉल तक जाना उचित नहीं समझा.
[caption id="attachment_42633" align="alignnone" width="640"] Thiruvananthapuram, Corona positive gopika[/caption]
ऐसे कठिन समय के बीच केरल में तिरूवनंतपुरम की एक महिला गोपिका गोपन ने PSC एग्जाम एंबुलेंस में बैठकर दी है. दरअसल गोपिका इस एग्जाम के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब पाना चाहती हैं. एग्जाम के पहले जब उन्हें अपने कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला तो भी उन्होंने हार नहीं मानी और एंबुलेंस में बैठकर ही एग्जाम देने का फैसला किया। ये उनकी आत्म शक्ति का परिचय देता है.
गोपिका ने बताया कि 'जब हम एग्जाम में लिखना शुरू करते हैं तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एग्जाम हॉल में बैठे हैं या एंबुलेंस में उस वक्त सिर्फ एग्जाम में पास होने पर ध्यान होता है'. इस महिला के जोश को तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सराहा और ट्विटर पर उनकी तारीफ की.
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1323440591699537920?s=20