Antilia Case: ATS प्रमुख ने कहा, मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कई और लोग हो सकते हैं गिरफ्तार 


स्टोरी हाइलाइट्स

मनसुख हिरेन की हत्या के सम्बन्ध में जांच कर रहे ATS प्रमुख जयजीत सिंह ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और इस केस में और भी लोगों......

मनसुख हिरेन की हत्या के सम्बन्ध में जांच कर रहे ATS प्रमुख जयजीत सिंह ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और इस केस में और भी लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है। ATS प्रमुख ने कहा अभी हत्या करने वालों की खोज हो चुकी है इसके पीछे कौन लोग हैं ये स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके अलावा ATS 25 मार्च को NIA से सचिन वाझे की कस्टडी की मांग भी करेगा। मनसुख हिरेन की हत्या को अंजाम कैसे दिया गया ये आरोपी विनायक शिंदे ने घटनास्थल पर जाकर बताया है। ATS प्रमुख ने कहा, कि ATS ने अपराध के दौरान इस्तेमाल किये गये सिम कार्ड की खोज कर ली है। एक बुकी द्वारा ये सिम कार्ड गुजरात की कंपनी के नाम पर खरीदे गए थे।  लोकसत्ता में छपी खबर के अनुसार, ATS ने दमन-दीव में एक वॉल्वो कार और उसके मालिक को भी हिरासत  में लिया है। ATS को शक है कि इस घटना में इस वॉल्वो कार का उपयोग किया गया हो सकता है।