MP News: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल यानी 22 जनवरी को होनी है. इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके बाद अब प्रदेश में कल मदिरा के साथ-साथ मांस बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है.
दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश शासन ने 22 जनवरी को एक दिन के लिए प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिया है. यानी, कुल मिलाकर कहे तो कल प्रदेश भर में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी.
इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद को इस नियम का पालन सख्ती से कराने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी.
देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ख़ास उत्साह है. इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश सरकार पहले ही 22 जनवरी को “ड्राई डे” रखने का ऐलान कर चुकी है. सरकार द्वारा मदिरा की दुकानों पर रोक लगाने के बाद अब मांस की दुकानों के खुलने पर भी एक दिन के लिए रोक लगा दी गई है.
इसके अलावा 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी रखने के भी आदेश भी जारी किए गए हैं. बता दें कि मोहन यादव सरकार शपथ ग्रहण के कुछ दिन बाद ही खुले में मांस बिक्री पर रोक लगा चुकी हैं. जिसके बाद प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी, जो गली-मोहल्लों या धार्मिक स्थलों के पास सड़क किनारे मांस, मछली और अंडों की दुकानें चलाते थे.