Bollywood Drugs Case: NCB के दफ्तर पहुंची रकुलप्रीत सिंह, शुरू हुई पूछताछ


स्टोरी हाइलाइट्स

Bollywood में ड्रग्स से जुड़े मामले में कई Bollywood सितारों का नाम सामने आया है। ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB आज अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करेगी। अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मौत के मामले से जुड़े ड्रग केस में NCB उनसे पूछताछ करेगी। रकुल प्रीत सिंह के अलावा आज दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ होनी है। करिश्मा भी NCB गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं। सारा अली खान अपने घर पहुंच गईं हैं उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह थी। 26 सिंतबर को उनसे ड्रग्स केस में पूछताछ होगी।