मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुरैना बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे 44 पर बांदरी और मालथौन के बीच सुबह करीब 4 बजे हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोंहन यादव ने घटना को लेकर दुख जताया है, पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने किळा है, कि
आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।
स्टेशन हाउस ऑफिसर समीर जगत के मुताबिक, मुरैना से ड्यूटी पर जा रहे लोगों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी एक तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई और बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए मौके पर पहुंचीं।
मरने वालों में कांस्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित, कांस्टेबल अमन कौरव, ड्राइवर परमलाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा शामिल हैं। तीनों कांस्टेबल मुरैना के रहने वाले हैं, जबकि डॉग मास्टर विनोद भिंड का रहने वाला है। हादसे में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल राजीव चौहान को प्राइमरी इलाज के बाद भोपाल के बंसल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में मौजूद डॉग स्क्वाड का डॉग सुरक्षित है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और कंट्रोल खोने की बात सामने आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कंटेनर ड्राइवर की तलाश कर रही है। मौके पर सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शहीद जवानों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए।
पुराण डेस्क