China की साजिश, अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई
पूर्वी लद्दाख के बाद China अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)की सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ा रहा है| इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट दी है कि China की PLA यानी वहां की सेना अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)से सटी सीमा पर सैनिकों की तादाद को बढ़ा रही है| इस रिपोर्ट में खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के सुबांसरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग PLA में एक नया हैलिपैड तैयार करने की बात है|
इसके साथ ही China ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)से सटे एलएसी की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात किए हैं| बता दें कि आज ही सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तेजपुर से लौटे हैं जिसके अंतर्गत पूरे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के सुरक्षा की जिम्मेदारी है| इसलिए थलसेना प्रमुख का ये दौरा हुआ था|