China की साजिश, अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई


स्टोरी हाइलाइट्स

China की साजिश, अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई पूर्वी लद्दाख के बाद China अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)की सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ा रहा है| इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट दी है कि China की PLA यानी वहां की सेना अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)से सटी सीमा पर सैनिकों की तादाद को बढ़ा रही है| इस रिपोर्ट में खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के सुबांसरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग PLA में एक नया हैलिपैड तैयार करने की बात है| इसके साथ ही China ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)से सटे एलएसी की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात किए हैं| बता दें कि आज ही सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तेजपुर से लौटे हैं जिसके अंतर्गत पूरे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के सुरक्षा की जिम्मेदारी है| इसलिए थलसेना प्रमुख का ये दौरा हुआ था|