कोरोना अपडेट: कोरोना का सबसे बड़ा हमला, देश में अब आए 217,353 नए केस, 24 घंटे में 1185 की मृत्यु


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना अपडेट: India में अब तक 26 करोड़ 34 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, इनमें से 14 लाख सैंपल/नमूने कल टेस्ट किए गए. रोजाना पॉजिटिविटी रेट..

कोरोना अपडेट: कोरोना का सबसे बड़ा हमला, देश में अब आए 217,353 नए केस, 24 घंटे में 1185 की मृत्यु   Coronavirus/covid 19 Cases In India:  India में अब तक 26 करोड़ 34 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, इनमें से 14 लाख सैंपल/नमूने कल टेस्ट किए गए. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है. नई दिल्ली: भारत देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज कीर्तिमान तोड़ रही है. आज देश में पहली बार सबसे अधिक कोरोना केस किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की लाइफ चली गई है. लेकिन 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 200,739 नए केसेस आए थे. वहीं पिछले साल 30 सितंबर को देश में सबसे ज़्यादा ग्यारह सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई थी. टोटल कोरोना केस- एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 कुल पेशेंट डिस्चार्ज- एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 कुल एक्टिव/सक्रिय केस- 15 लाख 69 हजार 743 कुल मृत्यु- 1 लाख 74 हजार 308 कुल टीकाकरण/वैक्सीनेशन- 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 डोज दी गई