सोनिया संग मीटिंग में फैसला :- NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 7 गैर एनडीए राज्य, सोनिया संग मीटिंग में फैसला
कांग्रेस की अभी बनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस समर्थित सरकारों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई| इस बैठक में दो एहम मुद्दे जीएसटी और नीट-जेईई एग्जाम पर चर्चा हुई है.
मीटिंग के शुरू होते ही सबसे पहले सोनिया गांधी ने जीएसटी का मुद्दा उठाया. उनके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नीट-जेईई का एग्जाम होना फिलहाल सुरक्षित नहीं है, ऐसे में जब केंद्र सरकार कोशिश नहीं कर रही है तो सभी राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट से एग्जाम टालने की मांग करनी चाहिए. मीटिंग को चालू रखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक संदर्भ में कहा कि पहले हमें तय करना चाहिए कि लड़ना है या डरना है. वहीं, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बांटने का आरोप लगाते हुए आह्वान किया कि हम सबको मिलकर रहना चाहिए, नहीं तो देश में कोई और पार्टी रहेगी ही नहीं.
ममता बनर्जी का ये भी कहना है की एक साथ सुप्रीम कोर्ट चलें और परीक्षाएं उस वक्त के लिए टालने की कोशिश करें जब तक कि छात्रों के परीक्षा में बैठने लायक स्थिति नहीं हो जाती।
उन्होंने कहा, 'परीक्षाएं सितंबर में हैं। अभी तक देश में वेक्सीन नहीं आई है| इस स्थिति में बच्चों की जिदंगी को जोखिम डाला नहीं जाना चाहिए? हमने प्रधानमंत्री को लिखा है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है।'
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं।
बैठक में मुख्यमंत्रियों की एहम बातें
-
सोनिया गांधी ने कहा, 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें चिंतित कर सकती है। छात्रों और परीक्षाओं की अन्य समस्याओं का भी ठीक तरह से निपटारा नहीं किया जा रहा है।'
-
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'राज्य सरकारों को कमजोर किया जा रहा है। हम उस ओर बढ़ रहे हैं, जहां पर सिर्फ एक ही व्यक्ति सबकुछ कंट्रोल कर रहा है। हमें इसके खिलाफ एक साथ आना होगा। मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाला बेटा हूं। अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां जब स्कूल खोले गए थे तो लगभग 97 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित थे। अगर यहां ऐसी स्थिति बनती है तो हम क्या करेंगे?'
-
अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। हम करीब 500 करोड़ रुपए खर्च चुके हैं। हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हमारे राज्य की वित्तीय स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। केंद्र ने जीएसटी कम्पोजिशन नहीं दिया है। हमें प्रधानमंत्री से बात करने के लिए एक साथ आना चाहिए।
-
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,'मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले हमें प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के पास जाना चाहिए।'
जेईई और नीट की परीक्षाएं सितंबर में होंगी (JEE and NEET examinations will be held in September)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कहा था कि परीक्षाएं तय समय पर यानी जेईई 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को करवाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट भी ये दोनों एग्जाम टालने की अर्जी खारिज कर चुकी है। विपक्ष अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना के दौर में इन परीक्षाओं का विरोध कर रहा है।