ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार और शुभ लग्न के साथ खोल दिए गए। बद्री-केदार मंदिर समिति ने पहले ही कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।
केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गुरुवार को गौरीकुंड से रवाना होकर अपने गंतव्य पर पहुंच गई। इस दौरान धाम पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम से की गई। हर-हर महादेव के उद्घोष से बाबा केदार की नगरी झूम उठी। बाबा केदारनाथ का मंदिर आस्था, विश्वास और सनातन संस्कृति की विशालता का अद्भुत संगम है। कपाट खुलते ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।