Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर 40 यात्रियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रहीं हैं.
ये लोग शादी के बाद पहली बार अपनी बेटी को चौथिया के लिए लेने ससुराल जा रहे थे. खबरों के मुताबिक, यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी इलाके का है. यहां बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी निवासी रामायण भानू की बेटी की शादी 2 दिन पहले मटियाडांड में हुई थी.
दरअसल, शादी के बाद परिवार के लोग बेटी की पहली विदाई के लिए उसकी ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. बता दें कि पिकअप में 40 यात्री सवार थे.