Green Peas Pulav - हरे मटर का पुलाव,मटर पुलाव


स्टोरी हाइलाइट्स

हम सब स्वादिस्ट और विभिन प्रकार का खाना पसंद करते  है , इसमें चावल एक एहम भूमिका निबाहता है और चावल मटर पुलाव...Green Peas Pulav ....हरे मटर का पुलाव

  Green Peas Pulav -हरे मटर का पुलाव हम सब स्वादिस्ट और विभिन प्रकार का खाना पसंद करते  है , इसमें चावल एक एहम भूमिका निबाहता है और चावल हम सभी को बहुत पसंद होते है, तो आज हम यहाँ  पुलाओ बनाना सिखा रहे है, जो की स्वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है। आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते है और ये अपने में पूरा भोजन है। आप इसके साथ पापड़, दही और अचार रखें और आपका भोजन परोसने को तैयार। बच्चे इसे बहुत पसंद करते है, आप इसे जरूर बना कर देखें। पुलाव विभिन प्रकार के बनते हैं इसमें से एक हैं  मटर पुलाव| इस पुलाब को  बनाना बहुत ही आसान है जिसे आप कुछ ही मिनटों में बनाकर सभी को परोस सकती हैं। मटर पुलाव बनाने के लिए बासमती चावल को धोकर थोड़ी देर पानी में भिगो देना चाहिए। इससे पुलाव अच्छा बनता है। पुलाव में ताजे हरे मटर के दाने का उपयोग करना चाहिए, इससे पुलाव का स्वाद बढ़ जाता है। पुलाव को जब भी पकाएँ तो हमेशा चावल के दानों को छिटका पकाएँ, अगर पुलाव चिपचिपा बनेगा तो मटर पुलाव खाने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इसीलिए चावल पकाते समय आप जिस बर्तन में चावल पका रहे हैं उस बर्तन में चावल को भरने के बाद पानी डालें और चावल की परत से बस जरा सा ही ज़्यादा पानी होना चाहिए। बहुत ज़्यादा मात्रा में पानी होने पर चावल चिपचिपा बन सकता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मटर पुलाव बनाइए और अपने परिवार को खिलाइए… मटर पुलाव रेसपी । Matar Pulao Recipe आवश्यक सामग्री । Ingredients मटर पुलाव बनाने के लिए आप अपने किचन में निम्न सामान को एकत्रित करके रख लीजिए… बासमती चावल  – 300 ग्राम हरे मटर  के दाने – 100 ग्राम लौंग – 2 कालीमिर्च के दाने – 4 हरी इलायची – 2 तेज पत्‍ता – 1 घी – 1 चम्‍मच नमक – स्‍वादानुसार मटर पुलाव बनाने का तरीका – बासमती चावल को बीनकर पानी से धोकर एक बर्तन में भर दीजिए। – इस बर्तन में 1 गिलास पानी, नमक और मटर के दाने डालकर चावल को गैसचूल्हे पर चढ़ा दीजिए। – एक उबाल आने के बाद चावल को कलछी से चलाए और इसे पका लें। – लगभग 5 मिनट में चावल पक जाएगा तब इस बर्तन को उतारकर अलग रख लें। – इसके बाद एक कढ़ाई में गरम घी में तेज पत्‍ता, हरी इलायची, कालीमिर्च और लौंग डालें। – अब इसमें पका हुआ चावल और हरी मटर डाल कर कलछी से हल्का हल्का 2 मिनट तक चलाएं। – गरमागरम मटर पुलाव को एक प्लेट में निकालकर रसेदार सब्ज़ी, रायता और पापड़ के साथ सर्व करें। सुझाव कुकर में पुलाव जल्दी बनकर तैयार होता है. पुलाव को घी के बदले तेल में भी बना सकते हैं. काजू जरुरत के अनुसार  है, लेकिन इससे पुलाव का स्वाद अच्छा आता है.