कार में इस हाल में मिला बड़े नेता का बेटा, बंदूक और पिस्टल भी जब्त


स्टोरी हाइलाइट्स

नेता का बेटा..

मुरैना. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के बीच मुरैना में एक नेता का बेटा कार में इस हाल में मिला कि पुलिस भी दंग रह गई. यह नेता पुत्र कार में हथियार लेकर घूम रहा था जिसपर चिन्नौनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी बाड़ी की पूर्व नपा अध्यक्ष के पुत्र भगवती प्रसाद मित्तल निवासी छपेटी पाड़ा बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान को पुलिस ने पकडा है. उसकी लग्जरी कार से एक 315 बोर रायफल मय पांच जिन्दा राउन्ड, एक 32 बोर की रिवाल्वर मय पांच जिन्दा राउन्ड मिले हैं. वह बंदूक, पिस्टल लेकर खुलेआम घूम रहा था। पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली हैं। पुलिस को कार सवार युवक के पास हथियार होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी उनि अविनाश सिंह राठौर ने बताया कि सूचना मिली कि देवगढ थाना तरफ से एक सफेद रंग की लग्जरी कार आ रही है जिसमें कुछ लोग बैठे हुए हैं. इसमे एक व्यक्ति के पास हथियार है। कन्ट्रोलरुम से सूचना प्राप्त हुई थी. उक्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि. आर. एन शर्मा को मय फोर्स रवाना किया. इनके व्दारा चिन्नोनी नहर पुलिया सी.सी रोड पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान गाड़ी आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोक लिया गया ।

पुलिस के मुताबिक कार रोकने के बाद जब कार सवार युवकों की तलाशी ली गई तो उनमें से एक व्यक्ति लाइसेंसी 315 बोर की रायफल मय पांच जिन्दा राउंड के लिये मिला. उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो लाइसेंसी एक 32 बोर की रिवाल्वर मय पांच जिन्दा राउन्ड के शर्ट के नीचे टंगी मिली। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने से व जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा शस्त्र लेकर घूमने पर प्रतिबंध होने के उपरांत भी उसने ये काम किया. इस पर शस्त्र लिये मिलने से धारा 188 का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की है।