मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात भी राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर बूंदा बांदी हुई। शुक्रवार को भी सागर, उज्जैन, देवास समेत 16 जिलों में ओले-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है। मई का आगाज भी प्रदेश में बारिश के साथ होने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश भर में मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में कुछ जगह जैसे इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर और चंबल के संभाग के साथ ही भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीमच, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी और मंदसौर जिले में गरज-चमक के साथ 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
सागर संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी के साथ रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, उज्जैन, गुना, अनूपपुर और कटनी में ओले गिरने और तेज आंधी चलने के आसार है। यहां आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है।