फिर डरा रहा कोरोना, एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस से हड़कंप  


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है..!

देश में कोविड के मामलों में अचानक से इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में कोविड मामलों में अचानक वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के कुल 3016 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,396 लोग ठीक हुए हैं। जहां कोविड के बढ़ते मामलों के कारण हर दिन की पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गई है, वहीं कोविड से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है।

कोविड की शुरुआत से अब तक कुल 92.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटों में 1,10,522 टेस्ट किए गए हैं। देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले 0.03% हैं, और संक्रमण के बाद ठीक होने की वर्तमान रेट 98.78% है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कुल 220.65 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। इन खुराकों में से लगभग 118 करोड़ खुराकें (95.6 करोड़ खुराकें दूसरी खुराकें हैं, जबकि 22.65 करोड़ खुराकें प्री-एक्शन खुराकें हैं) दूसरी और प्री-एक्शन खुराकें हैं।