नए संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 5 में इस याचिका पर सुनवाई होगी।
याचिका पर जस्टिस जे के माहेश्वरी और पी एस नरसिम्हा की अवकाशकालीन बेंच सुनवाई करेगी। याचिका सी आर जयासुकिन नाम के वकील ने दाखिल की है। जब से नए संसद भवन का पीएम मोदी द्वारा उद्धाटन किये जाने पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। 21 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है।
दूसरी ओर नई संसद के उद्घाटन को लेकर कई राजनीतिक दलों ने समर्थन भी किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जन-नायक पार्टी, एआईएडीएमके, आईएमकेएमके, एजेएसयू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पट्टाली मक्कल कच्ची, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, अपना दल और असम गण परिषद ने शामिल होने की बात कही है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले गैर-एनडीए दलों में लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान), ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी, यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बसपा, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी, पंजाब का शिरोमणि अकाली दल और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस शामिल हैं।
पुराण डेस्क