गृह मंत्री की तबीयत अब पूरी तरह ठीक, जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी- एम्स
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एम्स ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में इलाज चला है।
https://twitter.com/ANI/status/1299663272040308736?s=20
2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी।