एक ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका वर्ष 2020 में पढ़ाई के लिए आने वालों छात्रों में से 47% छात्र केवल भारत और चीन से थे।......
एक ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका वर्ष 2020 में पढ़ाई के लिए आने वालों छात्रों में से 47% छात्र केवल भारत और चीन से थे। रिपोर्ट में कहा गया कि Covid-19 के कारण विदेशी स्टूडेंटो की संख्या में काफी कमी आई है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा प्रवर्तन (U.S. Immigration and Customs Enforcement) का हिस्सा ‘स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिट प्रोग्राम' की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में एफ-1 और एम-1 छात्रों के SEVIS में एक करोड़ 25 लाख सक्रिय रिकॉर्ड हैं, जो वर्ष 2019 के मुकाबले 17.86% कम है।F-1 वीजा अमेरिका के कॉलेजों अथवा यूनिवर्सिटीज में अकादमिक कार्यक्रम में अथवा अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विदेशी स्टूडेंट्स को दिया जाता है, और M-1 वीजा वोकेशनल और तकनीकी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिज़र्व होता है। रिपोर्ट के अनुसार 2019 के मुकाबले 2020 में अमेरिकी कॉलेजों और स्कूलों में नए विदेशी छात्रों के पंजीकरण में 72% की कमी आई है। इसमें कहा गया कि SEVIS के अनुसार चीन (China) से 382561, भारत (India) से 207460, दक्षिण कोरिया (South Korea) से 68,217, सऊदी अरब (Saudi Arabia) से 38,039, कनाडा (Canada) से 35,508 और ब्राजील (Brazil) से 34,892 छात्र आए।
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में
मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार
को मंत्रालय में सम्पन्न हुई।
मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के
ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने
के लिए मुख्यमंत्री वृन्दावन
ग्राम - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्यमंत्री निवास आगमन पर पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से उनका आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की स्वीकृति के निर्णय के लिए आभार माना है। मुख्यमंत् - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश
ओलंपिक संघ के चुनाव में विधायक
श्री रमेश मेंदोला को अध्यक्ष
पद पर पुनः निर्वाचित होने पर
बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ.
यादव ने ओलंपिक संघ में अन्य
नवनियुक - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देहदान या अंगदान करने वालों के परिजन को राज्य सरकार 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के कार्यक्रमों में सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में
प्रदेश के योजना, आर्थिक एवं
सांख्यिकी विभाग और आर्ट ऑफ़
लिविंग संस्था के व्यक्तित्व
विकास केंद्र के बीच मंत्रालय
में एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
इस साझे - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रदेश में "एक बगिया मां के
नाम" से नई योजना आरंभ की जा
रही है। इसमें प्रदेश स्तर पर
स्व-सहायता समूह की 30 हजार
महिलाओं की 30 हजार एकड़ भूमि पर
लगभग 900 - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व उप राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू को जन्म दिवस पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्र के उन्नयन और समाज के उत्थान के लिए वरिष्ठ नेता श्री नायडू की अद्वित - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डाक सेवा,
सुविधा या व्यवस्था ही नहीं,
बल्कि भारतीय नागरिकों को एक-दूसरे
से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
डाक विभाग के कर्मचारी विपरीत
परिस्थिति, प्रतिकूल मौसम ए - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय
अर्थव्यवस्था को मजबूती
प्रदान करने, औद्योगिक विकास
एवं व्यवसायिक गतिविधियों को
अधिक सरल और सुगम बनाने में
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) का
अहम योगदान है - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने जनसेवा के
ध्येय के साथ प्रदेश के गरीब,
वंचित और कमजोर वर्ग के कल्याण
में अहम भूमिका निभा रहे
चिकित्सकों के प्रति नेशनल
डॉक्टर्स-डे पर कृतज्ञता
व्यक्त की है। मुख्यम - 01/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई
को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे
कन्वेंशन सेंटर में
प्रतिभाशाली विद्यार्थी
प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप
वितरित करेंगे। कार्यक्रम में
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष श्रीवास्तव की बड़ी बहन श्रीमती सीमा श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडि - 01/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने युद्ध में पाकिस्तान के तोप नष्ट कर मातृ भूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। भारत के सैन्य इतिहास में उनका पराक्र - 01/07/2025
आयुक्त
जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने
मंगलवार को जनसम्पर्क
संचालनालय परिसर में 'एक पेड़
मां के नाम' अभियान के तहत
पौधरोपण किया। उन्होंने अशोक
और गुलमोहर का पौधा लगाया। इस
अवसर पर जनसम्पर्क के स्टा - 01/07/2025
ऊर्जा
विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश
पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी.
ट्रांसको) में विभिन्न पदों पर
चयनित अभ्यर्थियों के
दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो
गई। शासकीय सेवा में - 01/07/2025