JEE Exam 2020: 660 केंद्रों पर शुरू हुई JEE Main परीक्षा


स्टोरी हाइलाइट्स

JEE Exam 2020: 660 केंद्रों पर शुरू हुई JEE Main परीक्षा  कोरोना महामारी के बीच आखिरकार आज से JEE Main परीक्षा 2020 आरंभ हो गई है। यह परीक्षा 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर के बीच होगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से परीक्षा करवाने को लेकर काफी विरोध हो रहा है। तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देकर परीक्षा को टालने की मांग कर रही थीं।  इस बार परीक्षा के लिए 8.67 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।  जेईई मेंस एग्जाम (JEE Main 2020) में शामिल होने वाले प्रत्येक छात्रों को केंद्र पर Covid-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र देना होगा। छात्रों का तापमान चेक करने के बाद ही उसे तीन लेयर वाला मॉस्क दिया जाएगा, परीक्षा के दौरान इसी मॉस्क का प्रयोग करना होगा। जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं और परीक्षा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी की गई है। कोरोना महामारी के चलते कुछ प्रवेश नियम बदल दिए गए हैं।