पाकिस्तान में आर्मी बेस पहुंची ज्योति मल्होत्रा...मुरीदके में ली ट्रेनिंग; पूछताछ में कई बड़े खुलासे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जांच में सामने आया है, कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान के मुरीदके गई थी, हरियाणा में हिसार में गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा ​​ने कई खुलासे किए हैं, पुलिस को शक है कि वह पहलगाम हमले में भी शामिल हो सकती हैं..!!

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

जांच में सामने आया है, कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान के मुरीदके गई थी, हरियाणा में हिसार में गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा ​​ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस को शक है कि वह पहलगाम हमले में भी शामिल हो सकती हैं। पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात के बाद ज्योति ने कई प्रतिबंधित इलाकों का दौरा भी किया।

पाकिस्तान का वही मुरीदके शहर, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का घर बताया जाता है। हरियाणा की यूट्यूबर और जासूस ज्योति मल्होत्रा ​​ने यहीं जासूसी की ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद उसे यहां से अगले मिशन के लिए भारत भेजा गया।

लेकिन मिशन शुरू करने से पहले ही वह हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​पाकिस्तान गई थी। इस दौरान उसने 14 दिन मुरीदके में बिताए।

हरियाणा के हिसार पुलिस के सूत्रों के अनुसार ज्योति ने पूछताछ के दौरान खुद यह खुलासा किया है। हालांकि इस पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह मुरीदके से किस मिशन पर भारत लौटी थी। इस मिशन में उसके अलावा और कितने लोग हैं। हिसार पुलिस उससे इस संबंध में लगातार पूछताछ कर रही है। 

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा ​​हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर है। पुलिस का दावा है कि इस मिशन में ज्योति अकेली नहीं है, बल्कि इसमें 20 से ज्यादा लोग शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि ये सभी 20 लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। प्रतिबंधित इलाकों में भी बेरोकटोक घूमती रहती थी पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा ​​के घूमने-फिरने पर कोई प्रतिबंध नहीं था। वह पाकिस्तान में जहां चाहती थी, बेरोकटोक घूमती रहती थी, जिसकी जगह पाकिस्तान पुलिस खुद उसे सुरक्षा मुहैया कराती थी। 

वह अक्सर ऐसी जगहों पर जाती थी, जहां आम भारतीयों को जाने की इजाजत नहीं होती। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों के साथ-साथ इस्लामाबाद, कराची और मुरीदके की जगहें भी शामिल थीं। 

यह सुविधा उसे भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के निर्देश पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शाकिर ने मुहैया कराई थी।

हिसार पुलिस ने संदेह जताया है कि पहलगाम हमले में भी ज्योति की भूमिका हो सकती है। हालांकि, पूछताछ में उसने इससे इनकार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पहलगाम हमले से तीन दिन पहले ज्योति मल्होत्रा ​​कश्मीर में थी। इस दौरान वह पहलगाम में उस जगह भी गई थी, जहां आतंकियों ने 26 पर्यटकों को उनके नाम और धर्म पूछकर गोली मार दी थी। 

इस घटना के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी। इस दौरान दोनों के बीच संवेदनशील डेटा का आदान-प्रदान हुआ था।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को लगातार उसके पाकिस्तानी दोस्तों के कॉल आ रहे थे। इनमें से ज्यादातर कॉल शाकिर के थे। यह वही शाकिर है, जिसका नंबर ज्योति ने जट रंधावा के नाम से सेव कर रखा था। हालांकि ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ​​ने इन फोन कॉल्स को लेकर उठ रहे सवालों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वह वीडियो बनाने के लिए पाकिस्तान जाती थी। इस दौरान उसके कई दोस्त बने। 

भारत लौटने के बाद भी वह इन दोस्तों से बात करती थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अपने ही देश में दोस्तों से बात करना भी अपराध हो गया है। इसके साथ ही हरीश मल्होत्रा ​​ने पुलिस से उसके फोन और लैपटॉप आदि वापस करने की मांग की है। ज्योति मल्होत्रा ​​एक साल पहले उज्जैन और इंदौर भी आई थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने आने-जाने के वीडियो शेयर किए

उज्जैन और इंदौर के वीडियो दोनों शहरों में वह कहां गई थीं, इसका कोई वीडियो नहीं है।

ज्योति मल्होत्रा ​​की आलीशान जिंदगी और पाकिस्तानी और चीनी वीजा की जल्दीबाजी ने उसे जांच एजेंसी के रडार पर ला दिया। इसके साथ ही ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ एक वीडियो शेयर किया। जांच एजेंसियां ​​हैरान थीं कि भारत का एक साधारण यूट्यूबर मरियम तक कैसे पहुंच गया।

ज्योति मल्होत्रा ​​हाल ही में बाली गई थीं, उन्होंने वहां अपनी आलीशान लाइफ़स्टाइल के वीडियो भी शेयर किए हैं। ज्योति की लाइफ़स्टाइल को देखकर शक है कि उन्हें कहीं से फंड मिल रहा था। एजेंसियां ​​फिलहाल इसकी जांच कर रही हैं।