Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर एक्शन में खट्टर सरकार, आज फिर चला बुलडोजर


स्टोरी हाइलाइट्स

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा थमने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में है. 31 जुलाई को नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरुआत हुई थी. सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उस होटल को भी जमींदोज कर दिया, जिससे पत्थरबाजी की गई थी..!!

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद खट्टर सरकार एक्शन मोड में है. जांच एजेंसियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी अवैध संपत्तियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है. साथ ही उन जगहों का भी पता लगाया जा रहा है जहां से पथराव की घटनाएं हुई हैं.

जिला प्रशासन ने नूंह में उस होटल पर भी बुलडोजर चला दिया जहां से हिंसा के दौरान पथराव किया गया था. अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए जा चुके हैं. पूरे हरियाणा में करीब 104 FIR दर्ज की गई हैं. पहले करीब 216 गिरफ्तारियां हुई, जिसमें से 83 लोगों को हिरासत में लिया गया.

हिंसा प्रभावित नूह में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर-

हरियाणा के अधिकारियों ने कल तीसरे दिन हिंसा प्रभावित नूह जिले में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया. इस दौरान 12 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. इनमें से कुछ संपत्तियां उन लोगों की भी हैं जो कथित तौर पर झड़पों में शामिल थे.

कल भी बुलडोजर चलाया गया-

नूह जिले के एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएम खट्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. ये लोग दंगे में शामिल थे, इसलिए सीएम के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराया जा रहा है. इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने चार जगहों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटा दिया. गुरुवार को भी तावडू इलाके में बुलडोजर चलाया गया था.

200 से ज्यादा झुग्गियों पर चला बुलडोजर-

रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर भी पुलिस ने बुलडोजर चलाया. जानकारी के मुताबिक, इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. पुलिस ने 200 से ज्यादा झुग्गियों और करीब 45 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया. बुलडोजर की कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में बांग्लादेश से आए कई लोग अवैध रूप से रह रहे थे. इनमें से कई लोग हिंसा में भी शामिल थे.