भोपाल:राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल की स्वीकृति से मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का पुनर्गठन कर भोपाल निवासी प्रो. खेम सिंह डेहरिया को आयोग का अध्यक्ष बनाया है। इनके अलावा, भोपाल के ही महेश चन्द्र चौधरी को पूर्णकालिक सदस्य, ग्वालियर के डा. सुशील कुमार सिंह राठौर को अंशकालिक सदस्य तथा ग्वालियर के ही डा. देवेन्द्र सिंह गुर्जर को आयोग का पूर्णकालिक सचिव नियुक्त किया है।
अब तक इस आयोग में अध्यक्ष प्रो. भरत शरण सिंह, पूर्णकालिक शैक्षणिक सदस्य डा. प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्णकालिक प्रशासनिक सदस्य डा. विश्वास चौहान, अंशकालिक सदस्य डा. सचिन तिवारी एवं सचिव डा. केपी साहू को हटा दिया गया है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी