अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ, PM मोदी ने लता दीदी को किया याद


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

चौक का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को उनके जन्मदिन पर करेंगे। इस मौके पर स्व.लता मंगेशकर के परिवारजन उपस्थित रहेंगे.....

अयोध्या में सरयू तट के पास स्वर सामग्री के नाम पर लता मंगेशकर चौक तैयार हो गया है। चौक का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को उनके जन्मदिन पर करेंगे। इस मौके पर स्व. लता मंगेशकर के परिवारजनों के अलावा केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

पीएम मोदी ने बुधवार सुबह आठ बजे के आस-पास एक ट्वीट किया उन्होंने लिखा, “लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन । ऐसा बहुत कुछ है, जो मुझे याद है... अनगिनत बातचीत में वो मुझ पर स्नेह बरसाती रही हैं। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यह उनके प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।”

डीएम ने बताया कि इस अवसर को यादगार बनाने के उद्देश्य से राम कथा पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल लगाया जा रहा है। वहीं लता मंगेशकर के जीवन को दशार्ती एक प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई है, जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस कार्यक्रम में आमजनों नागरिकों को शामिल होने की पूरी छूट दी जाएगी, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका हिस्सा बन सकें।

यहां के एसएसपी के मुताबिक लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही पूरी व्यवस्था की जा रही है। भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट करने की भी व्यवस्था भी की जाएगी।

लता मंगेशकर चौक के प्लेटफॉर्म पर यहां 40 फीट लंबी और 14 टन वजनी वीणा को स्थापित किया गया है। वहीं चौक के बीच में चारों तरफ 92 कमल की आकृति के पत्थर के फूल भी लगाए गए हैं। वीणा में मां सरस्वती का चित्र भी उकेरा गया है। इस वीणा का निर्माण मूर्तिकार राम सुतार ने दो महीने में किया है। लता मंगेशकर चौक के सामने हनुमान जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना भी की गई है।