मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले अतिथि शिक्षकों की पंचायत में मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों की पंचायत को संबोधित भी करेंगे। पंचायत शनिवार को लाल परेड मैदान भोपाल में दोपहर 12 बजे से होगी।
पंचायत में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लगभग 64 हज़ार अतिथि शिक्षक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से लगभग 10 हजार अतिथि शिक्षक इस पंचायत में शामिल रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार सहित विभागीय अधिकारी भी इस पंचायत में उपस्थित रहेंगे।