भोपाल। राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत लघु वनोपज संघ ने अपने लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल के माध्यम से शासकीय आपूर्ति के अंतर्गत आयुष एवं अन्य विभागों को वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ 66 लाख 26 हजार 786 रुपये मूल्य की हर्बल औषधियों की आपूर्ति की है जबकि उसे इस वर्ष कुल 29 करोड़ 46 लाख 60 हजार 566 रुपये के सरकारी आर्डर प्राप्त हुये थे।
लघु वनोपज संघ ने इसके अलावा, रिटेल सप्लाय के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने संजीवनी केंद्रों एवं अन्य रिटेल क्षेत्रों के माध्यम से 52 लाख 39 हजार 195 रुपये की हर्बल औषधियों की आपूर्ति की है।
इस वित्त वर्ष में लघु वनोपज संघ का हर्बल औषाधियां बनाने का कुल टर्न ओवर 21 करोड़ 18 लाख 65 हजार 982 रुपये का था।
डॉ. नवीन आनंद जोशी