मप्र कैबिनेट बैठक : इंदौर व कटनी में बनेंगे नए बहुउद्देश्यीय औद्योगिक पार्क


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करेगी। इसके लिए इंदौर के मोहना और कटनी के लामात्रा में नए....

मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करेगी। इसके लिए इंदौर के मोहना और कटनी के लामात्रा में नए बहुउद्देश्यीय औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। वहीं, रावलम के ज्वाला और रतलाम औद्योगिक पार्क को बहुउद्देश्यीय पार्क में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में उद्योग विभाग इसका प्रस्ताव पेश करेगा. साथ ही सरकार टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को विशेष रूप से पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव पर फैसला करेगी। मध्य प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 20 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने से पहले निवेशकों का हित सुनिश्चित किया। निवेशकों ने मोहना (इंदौर), रतलाम, जवारा (रतलाम) और लामात्रा (कटनी) में खास दिलचस्पी दिखाई है। रतलाम में टेक्सटाइल पार्क और औद्योगिक पार्क को पूर्व में मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसे बहुउद्देश्यीय बनाने के लिए सुझाव मिले हैं। विभाग ने वित्तीय संस्थान से सरकारी गारंटी पर ऋण प्राप्त करने तथा इन पार्कों की प्रकृति को बहुउद्देश्यीय रखने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे निर्णय के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय के लिए 15 अतिरिक्त स्थान सृजित करने के लिए राज्य में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (पठन-लेखन अभियान) चलाया गया। अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।