युवा संवाद में बोले मुख्य सचिव- सफल होने से ज्वॉयफुल होना ज्यादा जरूरी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अटल बिहारी सुशासन संस्थान में हुआ युवा संवाद का आयोजन..!

जब तक आपमें जज्बा है, कुछ करने का जुनून है, तब तक आप युवा हैं। केवल उम्र से युवा नहीं होते हैं। सफलता के लिए रिस्क एपेटाइट होना जरूरी है। किसी की नकल नहीं करें। नकल करने पर आप, आप नहीं रहते। अपना रास्ता स्वयं बनायें, आप क्या हो, इसे पहचानों और वही बनो । जिंदगी में सफल होने से जरूरी है ज्वायफुल होना। अगर ज्वायफुल रहेंगे, तो सफलता अपने आप मिलेगी। यह बात मंगलवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कही।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, संस्थान उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी सहित संवाद के मुख्य वक्ता सचिव केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन नई दिल्ली हेमंग जॉनी ने अपने विचार व्यक्त किए। युवा संवाद में युवा उद्यमी चाय सुट्टा वॉर के फाउंडर अनुभव दुबे ने भी अपने विचार साझा किए।

हर सप्ताह एक स्टार्टअप यूनिकॉन बनता है- मंग जॉनी हेमंग जॉनी, सचिव, केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन नई दिल्ली ने कहा कि भारत सबसे युवा देश है। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह एक स्टार्टअप यूनिकॉन बनता है। अब स्टार्टअप को चलाने के लिए पैसे देने वालों की लाइन लगी है। उन्होंने बताया कि यूपीआई और आधार जैसी चीजें युवाओं ने ही बनाई हैं।

कम्प्यूटिंग जैसे-जैसे बढ़ रही है, उसी तरह उसकी उपयोगिता भी बढ़ रही है। जॉनी ने कहा कि टेक्नालॉजी लोगों की समस्याएं कम करती है, सहूलियतें बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नालॉजी इज द न्यू ह्यूमेनिटी । आर्ट के विषय पढ़ें या विज्ञान के टेक्नालॉजी के बिना संभव नहीं है।