MP News: विभागीय जांचें तेजी से निपटाने उच्च स्तरीय कमेटी गठित


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश सरकार ने विभागीय जांचें तेजी से निपटाने के लिये एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने विभागीय जांचें तेजी से निपटाने के लिये एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त हो चुके शासकीय सेवक की प्रचलित विभागीय जांच पर तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करने एवं सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक की विभागीय जांच अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही उनके सेवानिवृत्त होने के पूर्व किये जाने हेतु यह कमेटी गठित की गई है। 

कमेटी में एसीएस जीएडी विनोद कुमार, एसीएस नर्मदा घाटी विकास राजेश कुमार राजौरा, प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव एवं सचिव विधि उमेश पाण्डेय नियुक्त किये गये हैं। 

समिति से कहा गया है कि वह एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिवेदन मुख्य सचिव वीरा राणा को प्रस्तुत करें। यह कार्यवाही लम्बे समय तक विभागीय जांच पूर्ण न होने और इससे शासकीय सेवकों की पेंशन एवं ग्रेच्युटी रुकी रहने के कारण की गई है।