अजमेर में बड़ा हादसा, मालगाड़ी से टकराई साबरमती एक्सप्रेस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मदार स्टेशन के पास हुआ हादसा, इंजन समेत 4 कोच हो गए डिरेल..!!

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद साबरमती आगरा केंट सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

हादसा देर रात उस समय हुआ जब मदार स्टेशन के पास मालगाड़ी और  साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई। इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई।

हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे।  ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई और इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया.

हादसे के समय ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए. हादसे के बाद रेल अधिकारियों के देर से घटनास्थल पर पहुंचने पर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई।

हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ट्रैक को क्लियर कराने का काम किया जा रहा है. एडीआरएम बलदेव राम ने बताया की शुरुआती जांच से पता चला है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।