प्रियंका गांधी से मिलने पहुचें नवजोत सिंह सिद्धू , सोशल मीडिया पर शेयर की फ़ोटो..


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात की है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने

प्रियंका गांधी से मिलने पहुचें नवजोत सिंह सिद्धू , सोशल मीडिया पर शेयर की फ़ोटो..
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात की है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी. उन्होंने खुद ही अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि 'प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई .'


सूत्रों से यह ख़बर सामने आई कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात हुई. मुलाकात के ठीक बाद प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंची. उन्होंने पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद पर राहुल से बातचीत की. मुलाकात के बाद अब प्रियंका अपने घर वापस आ चुकी हैं. राहुल से मिलने के बाद एक बार फिर उन्होंने सिद्धू से मुलाकात की. आपकों बता दे कि इससे पहले यह ख़बर सामने आ रही थी कि सिद्धू मंगलवार को ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन उनकी मुलाकात कल नहीं हो सकी. 
https://twitter.com/AHindinews/status/1410117491125227525?s=20
इस मुलाकात के बाद अब यही अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में चल रहा विवाद सुलझ जाएगा. कुछ समय पहले ही पंजाब कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहें विवाद को लेकर एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति की तरफ से राज्य के सीएम अमरिंदर सिंह समेत सभी वरिष्ट नेताओं के साथ वार्ता कर कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट दी गई थी. उस समय भी सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर आरोप लगते हुए जमकर बयानबाजी कर रहे थे. उसके बाद कई बार नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर तंज कसा था. एक बार तो उन्होंने अपने बयान में यह तक कह दिया था कि “ सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही मेरे बॉस हैं.”


यह भी पढ़ें :  क्या नवजोत सिंह सिद्धू होंगे पंजाब में ‘आप’ का चेहरा?