भोपाल: अब प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को नव विकसित मोबाइल एप में अपनी सभी चल-अचल परिसम्पत्तियां दर्ज करना होगी। इसे पंचायत दर्पण पोर्टल पर भी दर्ज किया जा सकेगा। इस संबंध में पंचायत विभाग की अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी ने सभी जिला कलक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
दिशा-निर्देश में बताया गया है कि एप का नाम पंचायत असेट है। पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन आदि बनाये जा रहे हैं और इसके अलावा विभिन्न जल संरचनायें जैसे नल-जल योजना, पाईपलाईन, ओवर हेड टैंक, पुलिया, सडक़, स्टॉप डेम, आदि भी निर्मित हो रहे हैं।
ये सभी ग्राम पंचायत की परिसम्पत्तियां हैं तथा इन्हें अनिवार्य रप से पंचायत असेट एप में दर्ज किया जाये। परिसम्पत्तियों का ब्यौरा एवं उसकी जियो टैगिंग फोटो सहित प्रविष्टियां एप में स्वयं ग्राम पंचायत को रना होगी। यह कार्य पन्द्रह दिन के अंदर सम्पन्न किया जाये।
डॉ. नवीन आनंद जोशी