अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार दान व चढावा राशि बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर इसकी काउंटिंग के लिए हाई टेक मशीनों को लांच किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक महीने में औसत दान व चढावा की राशि करीब 4 करोड़ पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि यह राशि रामनवमी तक और बढ़ सकती है। ऐसे में दानराशि की मैनुअल गिनती बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसके चलते हाल ही में दो हाईटेक ऑटोमेटिक काउंटिंग मशीने नोटों की छटाई और गिनती के लिए स्टेट बैंक ने मंदिर परिसर में लगाई है।
बॉक्स में चढ़ावा व दान में मिले 10, 20, 50, 100, 200 व 500 के नोटों को एक साथ डाला जाता है। मशीन हर तरह के नोटों की अलग अलग 100 की गड्डियों में पैक कर बाहर निकालती हैं। अब मैनुअल काउंटिंग और नोटों की छंटाई में लगने वाला लंबा समय कम हो गया है।