Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। इस बीच भारतीय सेना ने भारत के पुलवामा के पंपोर में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया है।
पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के बाद अब भारतीय वायुसेना ने अभ्यास शुरू किया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने सीमा पर एयर डिफेंस मिसाइल S400 सिस्टम को सक्रिय किया है।
पाकिस्तानी सेना ने भी माना है कि भारत ने हमला किया है। 9 ठिकानों में से लाहौर के मोहल्ला जौहर को निशाना बनाया गया। इस जगह पर हाफिज सईद छिपा हुआ था। इसके अलावा मुजफ्फराबाद के कोटली और अहमदपुर ईस्ट बहावलपुर में सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी हमला किया गया है।
कहा जा रहा है कि इसमें मसूद अजहर के ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। इसके अलावा सेना के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरीदके में हैं। इन 9 ठिकानों में इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट भी शामिल हैं। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के ट्रेनिंग कैंपों पर हमला किया गया है।
भारत की ओर से जारी यह जानकारी दी गई है, कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उकसाने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में बहुत संयम दिखाया है।
इसके अलावा, मंत्रालय के अनुसार, पहलगाम में हुए "बर्बर" आतंकवादी हमले के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। हम अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी आज बाद में दी जाएगी।