‘ऑरेंज ऑकलीफ’ बनेगी मध्यप्रदेश की राज्य तितली


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. हिंदी में मृत पत्ती तितली कहलाने वाली यह तितली अपने अद्भुत छलावरण (कैमफ्लाज) के लिए प्रसिद्ध है..!!

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार अब ‘ऑरेंज ऑकलीफ’ तितली (Kallima inachus) को राज्य की प्रतीक तितली घोषित करने की तैयारी में है। वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

हिंदी में मृत पत्ती तितली कहलाने वाली यह तितली अपने अद्भुत छलावरण (कैमफ्लाज) के लिए प्रसिद्ध है— इसके बंद पंख सूखी पत्ती जैसे दिखाई देते हैं, जबकि उड़ान भरते समय इसके पंखों पर नारंगी, नीले और काले रंग की झिलमिलाहट प्रकृति की अनुपम कलाकारी का अहसास कराती है।

यह तितली परागणक के रूप में पर्यावरणीय संतुलन की संवाहक है। पचमढ़ी, बैतूल के सारणी वन क्षेत्र और भोपाल के पास स्थित रातापानी अभयारण्य में इसके प्रमुख आवास हैं। प्रदेश में तितली संरक्षण के लिए रायसेन के गोपालपुर, इंदिरा सागर जलाशय के तटवर्ती क्षेत्र खंडवा तथा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बटरफ्लाई पार्क पहले से संचालित हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि 2020 में ऑनलाइन जनमत संग्रह के बाद ‘ऑरेंज ऑकलीफ’ को राष्ट्रीय तितली घोषित किया गया था, और अब मध्यप्रदेश इसे अपनी राज्य तितली बनाकर जैव विविधता संरक्षण में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।