पाकिस्तान: सिंध में 2 ट्रेनें टकराईं, 30 से ज्यादा की मौत 50 घायल


स्टोरी हाइलाइट्स

पाकिस्तान: सिंध में 2 ट्रेनें टकराईं, 30 से ज्यादा की मौत 50 घायल: पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल.......Sir Syed Express collides with Millat Express

पाकिस्तान: सिंध में 2 ट्रेनें टकराईं, 30 से ज्यादा की मौत 50 घायल पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सिंध के डहरकी इलाके में 2 ट्रेनों की टक्कर से कई लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। https://twitter.com/ANI/status/1401734267231559680?s=20 मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैयद एक्सप्रेस की टक्कर में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं। पता चला कि मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां दूसरे ट्रैक पर घोटकी के पास अनियंत्रित होकर गिर गईं और आ रही सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा गईं। इससे मिल्लत एक्सप्रेस के इंजन और सर सैयद एक्सप्रेस के 4 इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा तड़के 3:45 बजे हुआ जब मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जा रही थी और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। हादसे के 4 घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही कोई भारी मशीनरी पहुंचाई गई। [embed]https://youtu.be/dBBgYwPXT9M[/embed] ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ट्रेन को काटना पड़ा लेकिन हादसे के कई घंटे बाद भी बड़ी मशीनें वहां नहीं पहुंचीं। जबकि घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से ले जाया गया। इस दुर्घटना से कई ट्रेन परिवहन प्रभावित हुए।