अभियोजन स्वीकृति के लंबित मामले


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इनमें 35 मामले जीएडी के हैं जो आईएएस अधिकारियों से संबंधित है..!!

भोपाल: सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि लोकायुक्त एवं ईओडब्ल्यू में 27 विभागों के कुल 274 प्रकरण अभियोजन स्वीकृति हेतु लंबित हैं। इनमें 35 मामले जीएडी के हैं जो आईएएस अधिकारियों से संबंधित हैं।