Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंच गए हैं. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि इस बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) में इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति करीब छह घंटे तक जयपुर में रहेंगे, इसके बाद रात करीब 8.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे PM मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे. दोनों ही नेता आज जयपुर में भव्य रोड शो कर रहे हैं, उसके बाद शाम को मीटिंग होगी. हालांकि, इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में आमेर के किले की यात्रा के दौरान राजस्थानी पेंटिंग की सराहना की. यहां उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की. साथ ही स्कूली बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया.
बता दें कि जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो शुरू हो गया है. इसलिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इस रोड शो के दौरान दोनों ही नेता आमेर महल, हवा महल व जंतर मंतर को निहारेंगे. वहीं, रास्ते में चाय की चुस्की भी लेंगे. इसके अलावा जयपुर का हैरिटेज भी देखेंगे. साथ ही हवामहल पर फोटो सेशन के बाद कठपुतली नृत्य भी देखेंगे.
वैश्विक मुद्दों पर चर्चा संभव-
इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में संकट की स्थिति, इजरायल-हमास के बीच युद्ध और यूक्रेन-रूस के बीच जारी संघर्ष पर चर्चा कर सकते हैं.