पाक रक्षा मंत्री के बयान पर गर्माई सियासत, शिवराज ने किया पलटवार कहा, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ


Image Credit : X

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री के आर्टिकल 370 और 35A पर दिए गए बयान और कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन पर जमकर हमला बोला है। 

शिवराज ने कहा कि, पाकिस्तान के रक्षामंत्री के बयान से ये सिद्ध हो गया है कि, पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुर,ताल इरादे और एजेंडा एक ही हैं, और इसलिए राहुल गांधी भी बार-बार राष्ट्र विरोधी बयान देते रहते हैं। 

सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हैं। राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई नेता इस तरह की बातें करते हैं, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

राहुल गांधी की कांग्रेस, आज पाकिस्तान के साथ खड़ी है। कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है, लेकिन पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये भी जान लें कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। न धारा 370 वापस आने वाली है, न आतंकवाद बचेगा और ना कभी इनके इरादे सफल  होंगे।