PUBG Mobile, गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटाया गया
PUBG Mobile पर भारत में बैन लग गया है। बुधवार शाम केंद्र सरकार ने जब 118 चीनी एप्स को भारत में बैन करने की घोषणा की तो उसमें PUBG का नाम सुनकर हर कोई चौंक गया। अब ऐप को बैन किए जाने के लगभग दो दिन बाद भारत में इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।
PUBG एप साउथ कोरिया की कंपनी ब्लूहोल का है लेकिन इसमें चीनी कंपनी टेंसेंट का निवेश है। ऐसे में डाटा चोरी के शक के चलते अन्य चीनी एप्स के साथ पबजी को भी बैन कर दिया गया है।
सरकार की कार्रवाई के बाद अब अब Android या iOS यूजर्स ऐप स्टोर से PUBG Mobile को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर अब जब आप सर्च करेंगे तो आपको रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि अब भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा PUBG मोबाइल का ऐक्सेस ब्लॉक किया जाएगा।