सिद्धू के ट्वीट पर राघव चड्ढा ने किया पलटवार, पंजाब की राजनीति में हुई राखी सावंत की एंट्री..


स्टोरी हाइलाइट्स

पंजाब: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी..

सिद्धू के ट्वीट पर राघव चड्ढा ने किया पलटवार, पंजाब की राजनीति में हुई राखी सावंत की एंट्री..   पंजाब: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बताया है. उन्होंने सिद्धू के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि, कैप्टन (सीएम अमरिंदर सिंह) के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाई थी. इसलिए आज वे बदले के लिए अरविंद केजरीवाल से पीछे हैं. राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, वह थोडा इंतजार करें क्योंकि वह फिर से पूरे जोश के साथ कप्तान को दोष देना शुरू कर देंगे.     https://twitter.com/raghav_chadha/status/1438782279992578049?s=20   दरअसल, आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान कानून को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, " किसानों का शोषण और फसलों की कीमतों कों घटाना, जबकि एमएसपी का ऐलान किया जा चुका है. अरविंद केजरीवाल जी आपने केंद्र के काले कानूनों में से प्राइवेट मंडी वाले कानून को नोटीफाई किया. तो क्या इसे डि-नोटीफाईड कर दिया गया है या नाटक अभी भी जारी है."   https://twitter.com/sherryontopp/status/1438765481222041603?s=20   सिद्धू ने वीडियो में आगे कहा कि, "एक दिसंबर 2020 में केजरीवाल सरकार ने APMC Law को रद्द करने और प्राइवेट मंडी स्थापित करने के लिए मोदी सरकार के खेती कानून में से एक कानून कों नोटीफाई किया, जबकि किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे है. उन्होंने मानसून सत्र में दो बार ड्रामा किया,  सेशन बुलाकर और बिल फाड़कर. पर क्या जो प्राइवेट मंडियों वाला कानून नोटिफाई किया था, उसे डिनोटीफाई किया, अगर डिनोटीफाई करते हैं तो मैं मान जाउंगा. ये ड्रामा है सब, ये दिखावा है सब, ये उनके मगरमच्छ के आंसू हैं."