देशभर में होली के त्यौहार की धूम है। होलिका दहन से शुरू होकर रंगपंचमी तक चलने वाले त्यौहार को लेकर लोग काफी उत्साहित है। अयोध्या के राम मंदिर में भी रामलला ने होली खेली।
भगवान राम ने मंगलवार को अयोध्या में अपने नए मंदिर में होली खेली। चैत्र मास की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को भगवान ने सबसे पहले फूलों से होली खेली और बाद में मंदिर के पुजारियों ने उन्हें गुलाल लगाया।
होली पर्व के ठीक एक दिन बाद राम मंदिर में आज खेली जाने वाली होली की सबसे खास बात ये थी कि बालक राम के हाथ में एक बड़ी पिचकारी दी गई, जिससे उन्होंने होली खेली। अवध क्षेत्र में होली के अवसर पर गाए जाने वाले फगुआ गीत सुनकर मानो, भगवान राम का चेहरा दमक उठा हो। मंदिर का यह दृश्य देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
होली के मौके पर राम मंदिर में पिछले दो दिनों से लगातार विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। ये कार्यक्रम आठो चैती (सनातन धर्म में होली खेलने का एक सप्ताह का विशेष समय) तक जारी रहेंगे। इसी क्रम में भगवान ने भी सोमवार को होली खेली। वहीं मंगलवार को भक्तों ने मंदिर में होली गीत गाकर रामलला की पूजा-अर्चना की।
रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु राम के दर्शन के साथ-साथ अवध के लोकगीत और फगुआ गीत का आनंद ले रहे हैं। जिससे लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
आपको बता दें, कि रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि भक्तों को भगवान के दर्शन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आने-जाने, उनके ठहरने और अन्य सभी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जा रही है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।