Parliament Monsoon Session 2023: मानसून सत्र के दौरान जातीय हिंसा की आग़ में जल रहें मणिपुर की गूंज दोनों सदनों में सुनाई दे रहीं हैं. मणिपुर हिंसा पर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा हुआ हैं. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार हैं.
आज (26 जुलाई) मानसून सत्र के पांचवें दिन भी इसी मांग पर सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच विपक्ष की मांग पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया.
दरअसल, राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर नारेबाजी करते रहे, जिस पर स्मृति ईरानी भड़क गई. उन्होंने कहा कि ये लोग राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर चर्चा की हिम्मत क्यों नहीं करते. अगर हिम्मत है तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल पर चर्चा करो.
लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी-
बता दें कि विपक्षी दलों ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूर कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अगले हफ्ते चर्चा हो सकती है.