विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर आराम फरमाते नज़र आ रहे हैं। उनकी इस हरकत से उनके प्रशंसक नाराज हो गए और उन्हें जमकर लताड़ लगाई।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये लोग ट्रॉफी के लायक नहीं हैं। उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए। ये बहुत शर्मनाक है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्हें ट्रॉफी का सम्मान करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि वनडे में ये ऑस्ट्रेलिया की आखिरी ट्रॉफी है एक यूजर ने लिखा है, हमारे सर का ताज वो अपनी जूती के नीचे रखते हैं।
न्यूज़ एंकर रूबिका लियाकत ने भी मिशेल मार्श को उनके किए के लिए आड़े हाथों लिया है, उन्होंने लिखा है- इसलिए तो भारत सबसे अलग है… ये वो देश है जहां कण-कण को पूजा जाता है-अगर गलती से किसी को हमारा पैर लग जाता है तो माफ़ी माँगते हैं, उसे आदरपूर्वक छू कर माथे से लगाते हैं.. यहाँ न करनी में फ़र्क़ है न कथनी में… यहाँ तो ग्रंथों में भी यही लिखा है ॥ईशा वास्यम मिदं सर्वम यत किंचियाम जगत्याम जगत॥ यानी “ईश्वर इस जग के कण-कण में विद्यमान हैं” कपिल देव भारत की जीत को सर-आँखों पर रखते हैं, माथे पर सजाते हैं क्योंकि वो जिस माटी में पले-बढ़ें हैं,ये वहाँ के संस्कार हैं…
आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 137 रनों की पारी खेली। जो ऑस्ट्रेलियाई को टीम मैच जिताने में कारगर रही।