बजाज ऑटो ने पल्सर एन 160 के सिंगल-चैनल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बाइक के इस वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू करने की वजह कम सेल्स को बताया है।
कंपनी ने बाइक को पिछले साल दो वैरिएंट में लॉन्च किया था। इसके सिंगल - चैनल वाले वैरिएंट की कीमत 1.23 लाख और डुअल-चैनल, वैरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) थी।
डीलरों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक के दोनों वैरिएंट की कीमत में सिर्फ 5 हजार रुपए का अंतर है। इस वजह से ज्यादातर कस्टमर्स ने डुअल-चैनल एबीएस वैरिएंट खरीदना पसंद किया।